Assam CM: आचार संहिता का किया था उल्लंघन, निर्वाचन आयोग ने दी सख्त चेतावनी,कहा..
असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता में प्रचार करने के मामले में चेतावनी दी हैं और भविष्य में आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर आगाह किया है।
असम में 30 अक्तूबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन बिस्वा ने आचार संहिता में ही प्रचार कर दिया,इस दौरान उन्होंने विकास और कई परियोजना को लेकर एक कार्यक्रम में प्रचार कर दिया,जिसके बाद निर्वाचन आयोन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में आचार संहिता का पालन करे।
आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में बुधवार को आयोग ने बिस्वा को चेतावनी देकर माफ कर दिया। आयोग ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद फैसला लिया गया है। आगे कहा कि भविष्य में और अधिक सावधान और संयम बरतने की जरुत है। बता दें कि आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बिस्वा को कारण बताओं नोटिस जारी किया था,जिसके बाद बिस्वा ने कहा कि जो भी वादे या परियोजना की बात की थी, उसकी घोषणा पहले ही राज्य ने 2021-22 के बजट में कर दी थी,ये कोई नई घोषणा नहीं थी।