घर की इन वस्तुओं का रखें ध्यान, नहीं तो होता रहेगा पैसों का नुकसान, जानें बचने के उपाय

अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पास पैसा आता तो है लेकिन रुकता नहीं है। जिससे हमें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है। घर में कलह-क्लेश होने लगता है। इसका कराण है आपके घर का वास्तु शास्त्र का ठीक ना होना। क्योंकि ये हमारी जिंदगी में का एक अहम हिस्सा है। वास्तु शास्त्र के ठीक होने पर हमें हर खुशियां मिलती हैं पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। लेकिन अगर वास्तु दोष हो तो ये सब परेशानियों में तब्दील हो जाता है।

सुख और शांति के लिए ध्यान रखें वास्तु की खास बातें, घर की किस दिशा में क्या  होना चाहिए? | Know as per vastu, what should be placed in which direction in

वास्तु कहता है कि यदि घर में की किसी दिशा में दोष हो या गलत निर्माण किया गया हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। इसका प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन से लेकर कार्यक्षेत्र तक पर पड़ने लगता है। जिसके कारण आपके घर में कलह-क्लेश और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं जिनको करने से रूपये-पैसों से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में…

घर में तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, सौभाग्य की जगह आता  है दुर्भाग्य - Tulsi Plant Vastu Know 15 rules before planting Tulsi plant  For happiness

घर में लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि घर में तुलसी का पौधा सही स्थान और सही दिशा में लगा है तो इससे घर को सकारात्मकता ऊर्जा प्राप्त होती है। इससे वास्तु दोष दूर होता है।

Vastru Shastra Tips for Money Know Negative Effect of Water Leakage from  Tab - वास्तु शास्त्र: क्या आपके घर में नल से टपकता है पानी? जान लीजिए इसका  नेगेटिव असर

खराब नल को घर से हटाए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में कोई खराब नल है जिससे हर समय पानी टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें, क्योंकि उससे पानी की बर्बादी तो होती ही है इसी के साथ आपके घर में रूपये-पैसों की कमी भी होने लगती है।

अगर आपने भी अपने घर में लगा रखा है ये पौधा तो आज ही कर दें घर के बाहर

घर में न लगाएं कांटेदार पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हरे-भरे पौधे लगाना शुभ माना जाता है। इससे घर को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। लेकिन घर में कांटेदार या फिर दूध निकलने वाले पौधे भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे निगेटिव तरंगे निकलती हैं जो घर की एनर्जी को प्रभावित करती हैं।

LIVE TV