रोकी गई चार धाम यात्रा, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपना रुख बदला है। केरल, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन्हीं में से एक है उत्तराखंड। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चमोली जिले में तेज बारिश शुरू हो गई है।
इसी के साथ ही IMD ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस आशंका को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। साथ ही आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा को भी रोक सुझाव दिया गया है। वहीं, सोमवार के लिए स्कूल बंद कर दिए गए है।
इसके साथ ही SDRF की 29 टीमों को प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है। इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और यात्रियों से अगले 2 दिन तक यात्रा टालने का अनुरोध किया गया है।