अब बिना ड्राइवर सड़कों पर दौड़ेगी बस

इलेक्ट्रिक शटल बसकैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की पहली चालक रहित इलेक्ट्रिक शटल बस परीक्षण के लिए बुधवार को पर्थ की सड़क पर चलाई गई। इस परीक्षण के दौरान ‘आरएसी इंटेलीबस’ साउथ पर्थ एसप्लेनेड में यात्रा के लिए उतरी।

इलेक्ट्रिक शटल बस

यह यातायात, पार्किंग में खड़ी कारों, साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों से दो-चार होते हुए चली।

आरएसी समूह के मुख्य कार्यकारी टेरी एग्न्यू ने बताया कि वह उम्मीद करते हैं कि चालक रहित वाहन परिवहन व्यवस्था का अभिन्न अंग बन सकता है।

चालक रहित ट्रकों का इस्तेमाल पहले से ही रियो टिंटो जैसी खनन कंपनियों में हो रहा है। कई कंपनियां चालक रहित कारें भी बना रही हैं, पर अभी इनका इस्तेमाल यातायात में नहीं हुआ है।

LIVE TV