केंद्र सरकार: केंद्र कर्मचारी को मिलेगा बड़ा तोहफा, दिवाली पर कर सकती है ये ऐलान

दिवाली पर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक खास तोहफा देने वाली हैं। इस दिवाली पर सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को तीन सौगात मिलेगी। जिसमें पहली महंगाई भत्ते यानि (Dearness Allowance DA) मिलेगा तो दूसरी सौगात में DA एरियर। DA एरियर के लिए सरकार से बातचीत चल रही हैं। लेकिन सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि बातचीत के बाद कोई निर्णय निकल सकता हैं। वहीं तीसरा पीएफ हैं जो दिवाली से पहले खाते में जमा हो सकता हैं।

DA की बात करें तो अभी तक 2021 जुलाई का महंगाई भत्ता तय नहीं हुआ हैं। AICPI आंकड़ों से पता चलता हैं कि जनवरी से मई 2021 तक 3 फीसदी महंगाई भत्ते से बढ़ कर 31 फीसदी पर पहुंच जाने की संभावना हैं। वहीं खबरों के मुताबिक  केंद्र सरकार दिवाली के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

वहीं एरियर की बात करें तो 18  महीने से महंगाई भत्ता रुका हूआ हैं।  केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि शायद दिवाली में रुका हुआ महंगाई भत्ता मिल जाएं। वहीं खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ये बात पंहुच गई हैं। कोविड के दौरान  भी 2020 का DA  जून तक रोक दिया गया था। अब प्रधानमंत्री जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं। PF की बात करें तो सरकार जल्द ही PF खाताधारकों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती हैं।

LIVE TV