मौसम ने बदला मिजाज, राजधानी सहित इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हल्की फुल्की बारिश हो सकती हैं।वहीं अक्टूबर के शुरुआत में दिल्ली एनसीआर में हल्की ठंड देखने को मिली थी। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को दिल्ली व आसपास के इलाकों मे थोड़ी बहुत बारिश हो सकती हैं जो रविवार तक जारी रहें सकती हैं।

वहीं दिल्ली से सटे हरियाण में भी हल्की बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने कहा कि ये दो दिन शनिवार और रविवार को हल्की बारिश हो सकती हैं जिससे मौसम का मिजाज बदल सकता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कुछ बदलाव के कारण मौसम में परिवर्तन देखा गया हैं। जिसके कारण दिल्ली और हरियाण में हल्की बारिश हो सकती हैं।

इस मौसम के बदलाव के कारण ठंड भी बढ़ जाएगी। हरियाणा में 16 अक्तूबर तक मानसून की वापसी से मौसम खुश्क बना रहेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से 17 अक्तूबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे गरज के साथ बारिश भी हो सकती हैं। हरियाण में इस बार मौसम की विदाई थोड़ी देर से हो रही हैं जहां मानसून (1 जून से 30 सितंबर) तक रहता हैं वहीं इस बार 8 अक्टूबर तक रहा। केरल की बात करें तो यहां बारिश थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला अभी भी जारी हैं।  

LIVE TV