कपिल शर्मा के दिन थे खराब, तब शाहरुख खान ने की थी मदद

 

कुछ दिनों पहले क्रूज रेव पार्टी मे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में NCB ने पकड़ा था। वहीं जमानत को लेकर कई बार कोर्ट में अर्जी भी दी जा चुकी हैं लेकिन अभी तक जमानत नहीं मिली हैं। बॉलीवुड़ के कई कलाकार शाहरुख को सपोर्ट कर रहे हैं जिसमें कपिल शर्मा भी शामिल हैं।

कपिल बताते हैं कि वह एक बार डिप्रेशन में चले गए थे और अपने कमरे में बंद रहते थे। उस दौरान किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया था। इस वजह से उनका शो भी कुछ खास नहीं चल रहा था। उस वक्त शाहरुख ने उनकी  मदद की थी। कपिल ने एक शो के दौरान ये बात कहीं और अब इस दौरान शाहरुख मुसीबत में हैं तो कपिल उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं।

कपिल बताते हैं कि वह इस कदर डिप्रेशन में चले गये थे कि अपनी बालकनी के सामने विशाल समुद्र को देख वह उस में कूद जाने का सोच रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों से बाहर निकलने में शाहरुख खान ने मेरी काफी मदद की। कपिल कहते हैं कि फिरंगी के प्रमोशन के लिए में बहुत ट्रेवल करता था मैं काफी थक जाता था उसी दौरान  मीडिया में मेरे खिलाफ गलत चीजे बाहर आई, जिसमें मुझे बताया गया कि मैं शराबी हूं। मेरी इमेज काफी खराब हो गई, उस समय नेगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए मेरे पास कोई पीआर नहीं था। और इस दौरान ट्वीटर का  मामला आया जिसमें मैं और दिक्कत में आ गया। इन सभी से बाहर निकलने में शाहरुख खान ने मेरी काफी मदद की।

 

 

LIVE TV