नोरा फतेही को समन जारी कर बुलाया ईडी दफ्तर, क्या है पूरा मामला आप भी जाने

प्रवर्तन निदेशालय ने नोरा फतेही को एक समन जारी किया था इस समन में नोरा से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की गई। नोरा आज पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंची थी। इस दौरान नोरा ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।

कुछ दिनों पहले सुकेश नाम के एक व्यक्ति ने नोरा से पैसों के मामले में धोखाधड़ी की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर सुकेश को गिरफ्तार कर लिया था। बात दें कि सुकेश ने इसी तरह कई बॉलीवुड़ के कलाकारों को अपने जाल में फसाया है जिनमें जैकलीन भी शामिल हैं। ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग से  जुड़ा हुआ हैं। सुकेश अपनी पत्नी संग इन सभी मामलों को अंजाम देता था।

आरोपी सुकेश चंद्र शेखर और उसकी पत्नी अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुकेश ने लगभग 200 करोड़ की ठगी की हैं। मामले की पूछताछ के लिए नोरा को आज ईडी दफ्तर बुलाया गया था। खबरों के मुताबिक सुकेश और उसकी पत्नी लीना को ईडी अधिकारियों ने नोरा के सामने बैठाकर पूछताछ की। सुकेश ने बॉलीवुड़ के कई कलाकार को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया हैं। जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल हैं। जैकलीन को शुक्रवार यानि कल MTNL स्थित ईड़ी दफ्तर बुलाया हैं। बता दें कि सुकेश ने जैकलीन को अपनी पत्नी लीना के जरिए ठगा था।  वहीं इस मामले में ईडी ने जैकलीन से पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं जिसमें ईड़ी को काफी अहम जानकारियां मिली थी। अब ये दूसरी बार होगा जब ईडी जैकलीन से पूछताछ करेगी।

LIVE TV