NCP नेता नवाब मलिक की बढ़ी सुरक्षा, मिल रही जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही हैं कुछ दिनों पहले मुंबई में क्रूज रेव पार्टी में कई नामी-गिरामीं हस्तियों को NCB ने पकड़ा था जिसमें शाहरुक खान का बेटा आर्यन भी शामिल था। वहीं इसी पार्टी में एनसीपी के नेता नवाब मलिक के दमाद भी शामिल थे जिसके बाद मलिक ने एनसीबी पर सवाल उठाए थे।

मलिक ने NCB पर ड्रग्स मामले में कुछ लोगो को छोड़ने का आरोप लगया था। जिसमें कहा था कि इन लोगों को भाजपा के दबाव में छोड़ा गया हैं लेकिन NCB  ने  इन आरोपो को खारिज कर दिया था। एनसीबी ने कहा था कि हम अपनी जांच निष्पक्ष करते है ना कि किसी के दबाव में और जिन लोगों को छोड़ा गया है उनके पास कोई साक्ष्य ना मिल पाने के आधार पर छोड़ा गया हैं। इन सभी मामलों के बाद नवाब मलिक को फोन पर धमकियां मिलनी शुरु हो गई हैं जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। पहले मलिक को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी लेकिन लगातार धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा Y प्लस कर दी गई हैं।

ड्रग्स मामले में कई नामी-गिरामीं हस्तियों को पकड़ा गया था जिसमें शाहरुक खान के बेटे के साथ NCP नेता के दमाद समीर खान भी शामिल थे। जिन्हें गुरुवार को जमानत दे दी गई। लेकिन अभी भी शाहरुक के बेटे आर्यन को जमानत नहीं मिली हैं। बता दें कि नवाब मलिक ने इस केस से जुड़े कुछ मुद्दो को उठाना शुरु कर दिया था। जिसके बाद मलिक को फोन पर धमकियां मिल रही थी। मलिक ने सवाल को उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई रिश्तेदार पार्टी के दौरान शामिल थे। जिनमें ऋषभ सचदेव, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया गया। बता दें कि ऋषभ भाजपा नेता मोहित कंभोज के बहनोई हैं।

LIVE TV