प्रियंका गांधी समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़, जानें पूरा मामला

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है। ये जानकारी सीतापुर के हरगांव थाना के एसएचओ ने दी है। इन सभी पर शांति भंग करने का आरोप है। दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई की मांग को लेकर सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे।

Video: "Show Me Warrant," Says Priyanka Gandhi In Row With UP Cops

बता दें कि सोमवार को लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया था। तब से वह सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में हिरासत में हैं। वहीं पार्टी कार्यकर्ता लगातार जगह-जगह सड़के जाम कर उनको रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?

LIVE TV