

आईपीएल अपने अंतिम चरण पर है और हर मुक़ाबले से ये साबित होता जा रहा है कि क्यों इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग माना जाता है। प्लेऑफ की रेस जद्दोजहद कर रही टीम ने उस टीम को हरा दिया जो टीम सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क़्वालिफ़ाई कर चुकी है। कल देश शाम खेले गए मुक़ाबले में युवा टीम अनुभवी टीम पर भारी पड़ी। इस लीग में कमज़ोर दिख रही राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से मात दे दी। राजस्थान की कमज़ोरी मानी जा रही बल्लेबाज़ी ने चेन्नई द्वारा दिए गए पहाड़ जैसे दिख रहे 190 रनों के लक्ष्य को, तीन विकेट खोकर और 15 गेंदे शेष्य रहते आसानी से जीत लिया। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का शतक भी टीम के काम न आया। प्लेऑफ में पहुंचने की राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें अब भी ज़िंदा हैं।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान की ओर से मैदान में उतरे यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस धमाकेदार शुरुआत दी और पॉवरप्ले के 6 ओवरों के अंदर ताबड़तोड़ 81 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। यशस्वी जयसवाल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 21 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिए। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे शिवम दूबे ने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत के पार ले गए। इन दोनों के अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन, एविन लुईस और ग्लेन फिलिप्स ने भी उनका अच्छा साथ दिया। राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 गेंदे शेष्य रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

वहीं टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी धोनी की सीएसके ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वो इस सीजन सबकी नज़रे उनपर टिकी हुई हैं। गायकवाड़ ने महज़ 60 गेंदों में 9 चौंको और 5 छक्कों की मदद से सैकड़ा जड़ दिया। उनके शतक के बल पर चन्नई ने राजस्थान को 189 लक्ष्य दिया, लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने उनके शतक पर पानी फेर दिया। बता दें कि मुक़ाबले के दौरान सीएसके कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी भी सीएसके को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं। अपनी पति की टीम के मैच हारने के बाद साक्षी का रिएक्शन देखने लायक था।