बड़ा इमामबाड़ा में बिना सिर ढके महिलाओं के प्रवेश पर रोक, शॉर्ट स्कर्ट भी लगी रोक, जानें क्यों?

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बड़ा इमामबाड़ा (Bara Imambara) में एक लड़की का डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद महिलाओं के लिए सख्त नियम लागू करने का फरमान जारी किया गया है। इसके तहत महिलाओं व लड़कियों को अब बिना सिर ढके इमामबाड़ा में प्रवेश नहीं सकेगा। साथ ही शॉर्ट स्कर्ट या मिनी स्कर्ट पहनकर आने वाली महिलाओं और लड़कियों को इमामबाड़े के भीतर दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी।

9 interesting facts about Bada Imambara, Lucknow's historic wonder -  Knocksense

दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद धर्मगुरुओं ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। तमाम उलेमाओं ने इमामबाड़ा के रखरखाव करने की जिम्मेदारी लेने वाली संस्था हुसैनाबाद ट्रस्ट के आला अफसरों को खूब फटकार लगाई है। ऐसे में अब हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से ये प्रतिबंध लगाए हैं।

Muslim religious leaders demand action after girl dances inside Lucknow's Bada  imambara | India News – India TV

इसी के साथ ही लड़की के डांस वाले वीडियो पर जांच कराकर कार्रवाई की भी मांग की गई है। मंत्री मोहसिन रजा ने तो पत्र लिखकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच रिपोर्ट जल्द पेश करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही तमाम धर्मगुरुओं ने वहां पर काम करने वाले गाइड और कर्मचारियों को भी सख्त नसीहत दी है।

LIVE TV