CM योगी का बड़ा फैसला, अगर निजी स्कूल में दो बहने पढ़ रही एक साथ तो एक की फीस होगी माफ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस दौराम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमें बेटियों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर प्रदेश के निजी स्कूलों एक साथ दो बहने पढ़ाई कर रही है। इसमें से एक की फीस माफ होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा अगर निजी स्कूल ऐसा करने को राजी नहीं हो संबंधित विभाग छात्रा की फीस का प्रबंध करे।

Yogi Adityanath unveils new population policy for UP - DTNext.in

सीएम योगी ने कहा, मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं पावन जयंती व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दोनों महापुरुषों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज हम सबको स्वतंत्रता आंदोलन के दो महान योद्धाओं और आजाद भारत को एक नई दिशा देने वाले महापुरुषों की पावन जयंती कार्यक्रम में सहभाग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

LIVE TV