IPL 2021: SRH पर आसान जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची CSK, हैदराबाद रेस से बाहर
आईपीएल(IPL 2021) अपने अंतिन चरण की तरफ की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है और ये साफ़ होता जा रहा कि अब कौनसी टीम नॉकआउट मुक़ाबलों में हिस्सा लेगी और किस टीम का सफर इस टूर्नामेंट में ख़त्म हो जाएगा। गुरुवार को धोनी(MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और विलियम्सन की सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मुक़ाबले में धोनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मुक़ाबले को 6 विकेट के साथ जीत लिया। इसी हार के साथ हैदराबाद प्लेऑफ(playoffs) की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि चेन्नई इस सीजन प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है।
बता दें कि पिछले सीजन चेन्नई प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम थी जबकि इस बार वापसी करते हुए चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। इस पर कप्तान धोनी ने कहा कि, “प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते है। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है।”
अगर पॉइंट्स टेबल(Points Table) की ओर नज़र डालें तो सीएसके शीर्ष पर है तो वहीं एसआरएच अंतिम पायदान पर। सीएसके ने अब तक 11 में से 9 मुक़ाबले जीते हैं, तो वहीं एसआरएच 11 मुक़ाबलों में से केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है। कल के मुक़ाबले में टॉस जीतकर फील्डिंग करने उतरी चन्नई ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 134 रन पर रोक दिया।
134 जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवरों तक इस इस मुक़ाबले तक ले गई लेकिन उसने आसान जीत सुनिश्चित कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की ओपनिंग साझेदारी हर बार की तरह ज़बरदस्त रही। ओपनर युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद कुछ झटके चेन्नई को ज़रूर लगे लेकिन मुक़ाबला चेन्नई की पकड़ में रहा। कप्तान धोनी ने छोटी मगर असरदार पारी खेली। कप्तान ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत के पार ले गए।
वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। साहा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 20 का आकड़ा पार करते हुए 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चल पाया।