Petrol-Diesel Price: और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल(Petrol Diesel Price) की कीमतों में फिर से इज़ाफ़ा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज जारी हुए नए रेट के मुताबिक़ पेट्रोल में 24 से 25 पैसे महंगा हुआ है, तो वहीं डीजल के दामों में 30 से 32 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

बता दें कि कच्चे तेल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि इसका असर घरेलु फ्यूल रेट में भी देखने को मिल रहा है। बीते एक हफ्ते की ओर नज़र डालें तो डीज़ल में 5 बार बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जिसके चलते डीज़ल करीब डेढ़ रुपये महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल में दो बार दाम बढ़े हैं, जिसके चलते पेट्रोल के भाव 40 से 45 पैसे बढ़े हैं। ताज़ा जारी रेट के मुताबिक़ आपके शहर में इन भाव में बिक रहा है फ्यूल-

लखनऊ: पेट्रोल- 98.75 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.29 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.87 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.34 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.05 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.36 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.45 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.61 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.71 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.52 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.17 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.97 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.11 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.77 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.18 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.38 प्रति लीटर

LIVE TV