
कलर्स टेलीविजन का सबसे मशहूर और विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस के दिवाने इसे लेकर काफी ज्याद उत्साहित। इस शो के अब तक के सभी सीजन एक से बढ़कर एक रहे है। बिग बॉस एक ऐसा शो है जो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। बिग बॉस के दर्शको को ये तो पता ही है की बिग बॉस हाउस में 100 से भी ज्यादा कैमरे लगे हुए है और कंटेस्टेंट्स का एक- एक पल उन कैमरो में कैद होता रहता है। बीते लगभग 11 साल से इस शो को बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान होस्ट कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते है कि टीवी के इस सबसे लोकप्रिय शो में भी कई ऐसे राज है जो दर्शकों को शायद ही पता होंगे।
कौन है बिग बॉस ?

बिग बॉस की आवाज को लेकर सभी के मन में सवाल रहते हैं कि आखिर ये आवाज किसकी है। दरअसल, बिग बॉस को जिस सख्श ने आवाज दी है उनका नाम है अतुल कपूर। अतुल बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई मूवीस में अपनी आवाज दे चुके है। अतुल कपूर हॉलीवुड की आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है।
किसी भी धर्म के प्रचार की नहीं है अनुमति

बिग बॉस एक इंटरनेशनल शो है, इसके प्रसंशक और दर्शक न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है। ऐसे में इस शो के मेकर्स इस बात का खास ख्याल रखते है की शो में कोई भी कंटेस्टेंट धर्म से जुड़ी कोई चीज न ले जाए। फिर वो चाहे कोई धार्मिक किताब हो या फिर किसी भगवान की कोई मूर्ति। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी में राकेश को गणेशोत्सव मानते देखा गया था
शो को बीच में छोड़ने पर लगता है जुर्माना
बिग बॉस हाउस में आने वाले हर कंटेस्टेंट से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता है। जिसमें बिग बॉस हाउस के सभी नियम लिखे होते है। जिसमें लिखा होता हौ कि कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से शो बीच में नहीं छोड़ सकते हैं। अगर वह शो छोड़ते हैं तो उन्हें 2 करोड़ की पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

होती है सीन्स की कांट-छांट
जैसा की सभी जानते है की बिग बॉस हाउस में हर तरफ कैमरे लगे हुए है और कई बार कंटेस्टेंट एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते है। ऐसे में बिग बॉस में ऐसे कई सीन होते हो जो टीवी पर नहीं दिखाए जाते हैं। बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस का ऐसा ही एक इंटिमेट सीन काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद जब डायंड्रा सॉरेस घर के बाहर गई तो लोगों ने ये तक कहा कि वो प्रेगनेंसी टेस्ट करवाने के लिए हॉस्पिटल गयी थी। हालांकि, बाद में डायंड्रा ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था।

कंटेस्टेंट्स की मिलने वाली फीस
बिग बॉस जैसे ही शुरू होता है लोगो के अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट बन जाते है, ऐसे में सभी ये जानना चाहते है है कि किस कंटेस्टेंट को चैनल कितना पैसा दे रहा है। जिसको लेकर लोग अपने-अपने अंदाजे भी लगाने लग जाते है। लेकिन न ही चैनल ने और न ही किसी कंटेस्टेंट्स ने इस बात की कोई जानकारी कभी किसी को दी।
(शकुंतला)