
अपहरण(Kidnapping) का केस दर्ज करा चुके मथुरा(Mathura, Uttar Pradesh) के वृंदावन में बसे भागवत प्रवक्ता राजराजेश्वर गोस्वामी का अब एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। उनका एक वीडियो(Viral Video) सामने आया है, जिसमें राजराजेश्वर शराब पीते(drinking alcohol) और सिगरेट का धुवां उड़ाते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा वो एक महिला के साथ हाथापाई भी करते डिकाही दे रहे हैं। वहीं राजराजेश्वर का इस वीडियो पर कहना है कि ये वीडियो पांच साल पुराना है।

बता दें कि राजराजेश्वर वैसे तो मूल रूप से बलदेव के रहने वाले हैं लेकिन वो 5 साल पहले मथुरा के वृंदावन के पॉश कॉलोनी ओमैक्स सिटी में आके बस गए थे। वायरल हो रही वीडियोज से राजराजेश्वर के एक-एक करके सभी रंग अब सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में जहां राजराजेश्वर अपने दोस्तों को दारु पिलाने में मस्त हैं, तो वहीं दूसरी वीडियो में वो एक महिला के साथ नाचते झूमते उसको थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।
उनसे जब इस वीडियो को लेकर सवाल उठाए गए तो उनका कहना था कि ये वीडियो 5 साल पहले का है। अब मैंने सब कुछ त्याग दिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो महिला हैं वो कोई और नहीं उनकी पत्नी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले उन्होंने नागेश, अमित तिवारी, राज मलिक और श्याम अन्य पर उनका अपहरण करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका मोबाइल भी उनसे छीन लिया गया था।