IPL 2021: धोनी ने किया खुलासा, विराट को आउट करने के लिए ब्रावो संग बनाया था ये मास्टरप्लान

शारजाह में शुक्रवार को सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मुक़ाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स विराट की रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर पर भारी पड़ी। सीएसके ने 11 गेंदे शेष रहते 4 विकेट खोकर इस मुक़ाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर मज़बूत पकड़ बनाते हुए टॉप पर पहुँच गई है। कप्तान धोनी ने इंडियन टीम में रहे अपने उत्तराधिकारी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजने के लिए मास्टरप्लान बनाया है था, जिसपर द्वयने ब्रावो ने अमल करते हुए उनका विकेट लिया।

आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे विराट कोहली और युवा देवदत्त पडीक्कल ने विस्फोटक शुरुआत दी। कप्तान विराट कोहली धमाकेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया था और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे। आरसीबी पर अंकुश लगाने के लिए सीएसके को विराट के विकेट की ज़रूरत थी। इसी बीच मास्टरमाइंड एम इस धोनी ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। धोनी ने ब्रावो को 6 अलग-अलग गेंदें डालने के लिए कहा और ब्रावो ने अपने कप्तान की बात मानी। उन्होंने विराट को अलग-अलग गेंद डालना शुरू किया। धोनी के बिछाए इसी जाल में विराट फंस गए और टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर रविंद्र जड़ेजा को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। बस यहीं से आरसीबी का संकट शुरू हो गया और इसके बाद सारे बल्लेबाज़ आते जाते रहे।

इसके बाद सीएसके ने आरसीबी को केवल 156 रन के स्कोर पर रोक दिया। ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम की वापसी कराई। इसके बाद बाकी का बचा अधूरा काम सीएसके के बल्लेबाज़ों ने कर दिया। ब्रावो को उनकी शानदरार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच ख़त्म होने के बाद ब्रावो ने कहा कि, “आईपीएल दुनिया के सबसे मुश्किल प्रतियोगिताओं में से एक है। किसी दिन आपका प्लान काम करता है और किसी दिन नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि, “विराट कोहली का विकेट हमारे लिए ज़रूरी था। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हमने स्लो गेंदों के ज़रिये इसकी तैयारी की थी और आरसीबी के खिलाफ मुक़ाबले में हमें इसका लाभ मिला।” उनके बाद धोनी ने अपने मास्टरप्लान का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने ही ब्रावो को 6 अलग-अलग गेंदे फेंकने के लिए कहा था। धोनी ने बताया कि, ”ब्रावो फिट हैं और वह शानदार खेल रहे हैं। ब्रावो अक्सर धीमी गेंद फेंकते हैं। जो प्लान हमने बनाया था वो सफल रहा।”

LIVE TV