

अपनी बातों और विचारों को बिना किसी लाग-लपेट के कहने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हाल ही में एक वीडियो बहुत सुर्ख़ियों में था जिसमें वो मंत्रियों के व्यहवार को लेकर तंज कस्ते हुए नज़र आ रहे थे। अब किसी दूसरे आयोजन में उन्होंने एक और बयान दे दिया है जो सुर्ख़ियों का केंद्र बन गया है। पुराने किस्सों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अपने ससुर का घर तुड़वा दिया था और उनकी पत्नी को इसकी भनक भी नहीं लगी थी।
निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान इस किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया कई साल पहले जब उनकी शादी हुई थी तो एक परियोजना के तहत उनका ससुराल बीच में पड़ रहा था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे वो असमंजस में पड़ गए कि उनको क्या करना चाहिए। लेकिन अपने धर्म को निभाते हुए उस घर को भी तुड़वा दिया जहाँ उनके ससुर रहा करते थे। उन्होंने यह काम बिना अपनी पत्नी को बताए किया था।
कार्यक्रम में उनके साथ स्टेज साझा कर रहे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सराहना करते हुए नितिन गडकरी बोले कि आपने भी वही किया जो मैंने अपने वक़्त में किया था। आपने भी सड़क के बीच में आ रहे अपने ही घर को तोड़ दिया और जगह खाली किया। सभी नेताओं को इससे सीख लेनी चाहिए।