

अब ये कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधासभा चुनावों में पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है। मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम मोदी ने यहाँ की जनता को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर कई हमले किए। लेकिन जो ख़ास रहा वो यह कि उन्होंने अलीगढ़ से जुड़े अपने पुराने नातों का खुलासा भी किया।
अपने तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ का नाम पीएम मोदी ने बचपन में ही सुन लिया था। प्रधानमंत्री ने बताया कि अलीगढ़ से ताला बेचने आए एक विक्रेता की उनके पिता जी के साथ अच्छी दोस्ती थी। पीएम मोदी ने कहा, “ताला बेचने वाला एक मुस्लिम व्यक्ति अगल-बगल के गांवों में भी व्यापार करने जाते थे। मेरे पिताजी से उनकी गहरी मित्रता थी और वो हमारे गांव में चार-छह दिन रुकते भी थे। और तो आर वो दिन भर जो पैसा कमाते थे, वो पैसे मेरे पिताजी के पास रखवा जाते थे। मेरे पिताजी उनके पैसों को संभाल के रखते थे। जब वो वापस जाने लगते थे तब मेरे पिताजी से पैसे लेकर अपनी ट्रेन पकड़ कर चले जाते थे।”