एप्पल सात सितम्बर को पेश करेगी अपना लेटेस्ट आईफोन…

लेटेस्ट आईफोनएप्पल मोबाइल कंपनी अब इन दिनों अपने आने वाली लांच इवेंट के लिए तैयार है। सात सितम्बर को आयोजित होने वाले इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन और एप्पल वॉच को जगजाहिर कर देगी।

लेटेस्ट आईफोन

एप्पल के अन्य प्रोडक्ट की तरह अगले आईफोन को लेकर भी कई किस्म के दावे किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा चर्चा नाम को लेकर हुई।

वैसे, सारी रिपोर्ट से यह तो साफ है कि इस साल एप्पल अपने स्मार्टफोन लाइनअप में कोई बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं करेगी।

लेकिन कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया कि इस साल एप्पल अपने स्मार्टफोन को आईफोन 7 का नाम नहीं देगी।

एप्पल इस साल आईफोन 6एसई के नाम से अपने हैंडसेट को पेश कर सकती है। हालांकि, इनवाइट में ‘7th’ को जिस तरह तवज्जो दी गई है, उससे साफ हो जाता है कि अगले फोन का नाम आईफोन 7 होने की संभावना ज्यादा है।

ख़बरों के मुताबिक़, यह भी पता चला है कि एप्पल अगले आईफोन को अमेरिका में 16 सितंबर को उपलब्ध कराएगी। वहीं भारत में इसे अक्टूबर महीने तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

साथ ही इस आईफोन के कैमरे में भी सुधार किए जाने की उम्मीद है। 4.7 इंच डिस्प्ले वाला मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा और 5.5 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला है।

क्यूपर्टिनो की यह कंपनी इस साल के दोनों मॉडल में नए एप्पल ए10 चिपसेट को इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा 3 जीबी रैम इस्तेमाल किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

उम्मीद है कि एप्पल इस साल आईफोन मॉडल के डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन में भी सुधार करेगी। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस क्रमशः 750×1334 पिक्सल और 1080×1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में क्रमशः 1080×1920 पिक्सल और 1440×2560 पिक्सल वाले डिस्प्ले होंगे। जानकारी मिली है कि एप्पल इस बार स्पेस ब्लैक वेरिएंट भी पेश करेगी।

दावा तो यह भी किया गया है कि आईफोन 7 का शुरुआती मॉडल 16 जीबी की जगह 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी 256 जीबी वेरिएंट भी पेश करेगी।

LIVE TV