ICC T20 World Cup से पहले टीम इंडिया का बड़ा फैसला, शिखर धवन समेत ये दिग्गज बाहर
ICC T20 World Cup के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बुधवार को होना हैं। टीम में 13-15 खिलाड़ियों का स्थान पहले से ही पक्का हैं, सिर्फ कुछ नामों पर चर्चा होनी बाकी हैं। टीम का ऐलान होने से पहले कई दिग्गजों और फैंस ने खिलाड़ियों पर सुझाव दिया हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी टीम चुनी है, लेकिन उनकी इस टीम ने फैन्स को हैरान कर दिया है। जिसमें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल को ओपनर के तौर पर नहीं चुना है। केएल राहुल की जगह उन्होंने रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम सुझाया हैं। वहीं इस टीम से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं।
बता दे, सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को ओपनर के तौर पर न चुनकर फैंस को चौंका दिया हैं। केएल राहुल को नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में रखते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुना हैं।
2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने 70 के उच्चतम स्कोर के साथ केवल सात बार भारत की पारी की शुरुआत की थी। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने 94 रन की ओपनिंग स्टैंड के साथ भारत को शानदार शुरुआत दी थी। कोहली ने 52 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए जबकि रोहित ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए थे।