अंपायर से नाराज़ कीरोन पोलार्ड ने कर दी ऐसी हरकत, हैरान रह गया क्रिकेट जगत

कीरोन पोलार्ड क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब सीपीएल में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका अंपायर के प्रति नाराजगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

सीपीएल 2021 के 9वें मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 27 रन से हरा दिया। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान पोलार्ड ने 29 गेंद पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। वहीं, दूसरी ओर सेंट लूसिया किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 131 रन की ही बना सकी। इस तरह से पोलार्ड की टीम यह मैच 27 रन से जीतने में सफल रहो गई।

वहीं, त्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैन्स को लोटपोट कर दिया। हुआ ये कि टिकेआर की टीम के लिए 19वें ओवर की पांचवीं गेंद वहाब रियाज ने ऑफ स्टंप से काफी बाहर फेंकी, जिसे स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज नहीं खेल पाया। गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर थी, देखकर लग रहा था कि गेंद वाइड होगी। लेकिन अंपायर ने गेंद को मान्य करार देते हुए वाइड नहीं दी, जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े पोलार्ड भड़क गए और काफी गुस्से में दिखे, पोलार्ड ने अंपायर के फैसले पर अपनी असहमती जताई। त्रिनबागो के कप्तान ने पहले तो अंपायर से इस बारे में बात की लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला।

ऐसे में पोलार्ड ने अपने अनोखे अंदाज में अंपायर के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी पोजिशन छोड़कर 30 यार्ड घेरे के पास जाकर खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर पोलार्ड के इस अंदाज को देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वैसे, पोलार्ड का गुस्सा शांत भी हुआ। मैच के बाद त्रिनबागो के कप्तान पोलार्ड ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।

LIVE TV