उत्तराखंड: सरकारी ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। UKSSSC ने ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर के विभिन्न पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

UKSSSC के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर कुल 164 भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2021 को शुरू हुई है, जो अब 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक है। इसी के साथ अभी फिलहाल एडमिट कार्ड जारी होने की डेट और परीक्षा आयोजित होने की तारीख तय नहीं हुई है।

वैकेंसी डिटेल्स
UKSSSC Recruitment 2021) के जरिए 164 ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें विभिन्न विभागों में 161 ड्राइवर वैकेंसी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अंडर 2 इंफोर्समेंट ड्राइवर की वैकेंसी और पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अंडर 1 डिस्पैच राइडर की पोस्ट शामिल है।

योग्यता
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों 8वीं पास होने चाहिए और ड्राइविंग में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, डिस्पैच राइडर पद के अप्लाई करने के लिए हाईस्कूल पास होने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसी के साथ इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशन फीस
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अनारक्षित (जनरल) और OBC कैटेगिरी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पद के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

LIVE TV