अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद काबुल पर मंडराए रॉकेट, ऐसे हुआ हमला नाकाम
न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी गई है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को कार बम पर अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद सोमवार सुबह काबुल पर कई रॉकेट मंडराते हुए देखे गए हैं। हालांकि, रॉकेट के लक्ष्य यानी टारगेट की जानकारी नहीं मिल पाई है। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
यह स्पष्ट नहीं है कि रॉकेट कहां उतरे या उनका लक्ष्य क्या थे, लेकिन यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब अमेरिका को मंगलवार देर रात तक अपने सैनिकों की वापसी करनी है। बता दें कि अमेरिका ने रविवार को ड्रोन से काबुल एय़रपोर्ट की ओर बढ़ रही विस्फोटक से भरी एक कार को निशाना बनाया और धमाके के साथ इसे उड़ा दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। यह संभवतः दूसरा आत्मघाती हमला था। तालिबान ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट की ओर आत्मघाती हमला करने की ओर बढ़ रही एक कार को नष्ट कर दिया गया है।