Janmashtami 2021 : इस्कॉन मंदिर में 1008 तीर्थों के जल से होगा राधा-कृष्ण का अभिषेक

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा रमण बिहारी मंदिर स्थान लखनऊ में 30.08.2021 दिन सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन लाल बहादुर यादव और मंदिर कार्यक्रम कमेटी के सदस्य एस एन अग्रवाल व देवेंद्र मिश्रा द्वारा जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह ही इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी है। हालांकि कार्यक्रम के दौरान तमाम गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस महोउत्सव को मनाया जाएगा।

मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास जी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि –

  1. दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक महा अभिषेक ( दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर हाल में होगा)।
  2. सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर भक्तों के बच्चों द्वारा शाम 6:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित होगा।
  3. जरी मोती मणि मणि क्षेत्र यार भगवान की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित।
  4. वृंदावन भक्त मंडली द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा।
  5. इस्कॉन द्वारा कौन बनेगा कृष्ण डिवोटी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें उन भक्त विजेता को मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी स्वयं पुरस्कार के साथ उन्हें सम्मानित करेंगे।
  6. भगवान के जन्म के समय भव्य आतिशबाजी होगी।
  7. इस बार 31.08.2021 को नंदोत्सव के दिन 15 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।
  8. 31.08.2021 नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 125वी व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 125 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।
  9. जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य कैबिनेट मंत्री गण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

जानकारी दी गयी कि मंदिर के कार्यक्रमों को सभी भक्त गण लाइव देख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें मंदिर का फेसबुक पेज लाइक करना होगा।
Iskon Lucknow
Https://www.facebook.com/Aparimit shyam/Iskontemplelucknow
जूम मीट को ज्वाइन करें ID : 81097984237 Pass code 2021

अंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने उपस्थित पत्रकारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया |

LIVE TV