अगर आपके पास है Whatsapp का ये वर्ज़न, तो अभी डिलीट करें वरना हो जाएगा भारी नुक्सान
आमतौर पर व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दोनों के अलावा कई और सोर्स भी हैं जहां से व्हाट्सएप डाउनलोड किया जा सकता है। इस तीसरे सोर्सेस से किसी भी एप को डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन ऐसा करना हमेशा खतरे से खाली नहीं है। इसी बीच व्हाट्सएप का एक नया वर्जन आजकल बहुत सक्रीय है, जिसे किसी थर्ड पार्टी सोर्स या apk फाइल के जरिए लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं। बता दें कि, इस एप से आपको काफी नुक्सान हो सकता है।
पहले तो आपको बता दें इस खतरनाक एप का नाम FMWhatsApp है। कहने को तो वैसे ये व्हाट्सएप का वर्ज़न है, लेकिन इसे असली व्हाट्सएप समझने की ज़रा भी गलती न कर ली जीएगा। ये व्हाट्सएप के असली एप का एक मोडिफाइड वर्जन है।लोगों को इसे इंस्टाल करने पर मजबूर करने के लिए यह दावा किया जा रहा है कि इसके जरिए व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़े जा सकते हैं। FMWhatsApp फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और यह फोन आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है और आपकी मर्जी के बिना आपके फोन में सारे काम कर सकता है। यह एप आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्काई ने वॉट्सएप के इस मॉडिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 को लेकर लोगों को आगाह किया है। इस एप में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो वास्तविक एप में नहीं हैं।