DNA वैक्सीन Zycov-D को भारत सरकार ने दी मंज़ूरी, अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D को भारत में मंजूरी मिल गई है। अब NTAGI चीफ एनके अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगेगा। इसमें भी गंभीर बीमारी वाले बच्चों की लिस्ट तैयार होगी। टीका सबसे पहले इन्हीं बच्चों को लगेगा।

वैसे राज्य सरकारों को सुझाव है कि बौद्धिक विकास के लिए प्राथमिक स्कूल जल्दी खोलें। 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चों की एक सूची तैयार की जाएगी, ताकि टीके की प्राथमिकता तय की जाए। Zycov D वैक्सीन के Roll out से पहले ये लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर अक्टूबर से 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चे को टीका मिलना शुरू हो जाएगा।

LIVE TV