
Lava ने भारत में अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड्स- Probuds 2 को लॉन्च किया है। जिसकी बिक्री भारत में 26 अगस्त से शुरू होगी। ग्राहक इस डिवाइस को लावा ई-स्टोर, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इस प्रोडक्ट की स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है। बता दें कि ये ईयरबड्स 14 mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं।

साथ ही कंपनी का दावा है कि ये पावरफुल साउंड डिलीवर करेंगे। ये डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही कंपनी ने एक यूनिक BYOB (ब्रेक योर ओल्ड बड्स) कॉन्टेस्ट की भी घोषणा की है। इसके जरिए कुछ लकी विनर्स को ये बड्स फ्री में दिए जाएंगे।

इस ईयरबड्स की बैटरी की बात करें तो इसमें टोटल 23 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी। बड्स में यूजर्स को 5 घंटे तक की बैटरी मिलेगी। वहीं, 370 mAh बैटरी वाले चार्जिंग केस के जरिए टोटल 23 घंटे की बैटरी का फायदा इस डिवाइस के जरिए ग्राहकों को मिलेगा। ये डिवाइस IPX5 सर्टिफाइड है। यानी ये स्वेट एंड स्प्लैश रेसिस्टेंट है।



