Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को दे सकते हैं ये स्पेशल गिफ्ट
भाई बहन के प्यारे से रिश्ते में ना कोई शर्त होती है ना कोई गिला शिकवा। रूठने मनाने का दौर ना चले तो भाई बहन के रिश्ते में अधूरापन सा लगता है। रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें अपने भाई को खास होने का एहसास कराने के लिए लंबी जद्दोजहद करती हैं तो वहीं भाई उनके लिए ऐसे ऐसे तोहफे ढूंढ कर लाते हैं। अगर आप भी अपनी बहन के लिए खास और यूनिक गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो आपके बजट में भी हो और आपकी बहन के इस दिन को स्पेशल भी बना दें।
- स्मार्ट वॉच-
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बहन खुद को हर तरह से फिट रखें तो आप इस रक्षाबंधन उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। ये स्मार्ट वॉच आपकी प्यारी सी बहन के हेल्थ का ख्याल रखेगी और उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगी।
- OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन-
थिएटर्स बंद होने की वजह से सभी नई फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं, ऐसे में आप अपनी बहन को ओटीटी प्लेटफॉर्म का साल भर का सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं। Amazon Prime, Hotstar, Zeer, या फिर Netflix का सालाना सब्सक्रिप्शन आपको 1500 तक खर्च करने में मिल जाएगा।
- Earbuds या Airpods-
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को उसके पसंद का गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें अच्छी कंपनी का Earbud गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में जेबीएल, रियल मी, सोनी और एप्पल के अलावा कई और कंपनियों के Earbuds मौजूद हैं।
- Organic Makeup Products-
अपनी बहन को ऑर्गेनिक मेकअप प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं जो किसी भी तरह से नुकसानदेह नहीं है। जाहिर है ये गिफ्ट पाकर आपकी बहन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ जाएगी।