
Bigg Boss OTT को शुरू हुए करीब दो हफ्ते हो गए हैं और इन दो हफ्तों में जहां एक ओर लड़ाई- झगड़े देखने को मिले हैं तो वही दूसरी ओर कुछ कनेक्शन मजबूत होते नज़र आए हैं। लेकिन अब एक ऐसा कनेक्शन है, जिसका एक मेंबर ऑपोजिट कनेक्शन के मेंबर की तरफ अट्रैक्ट होता नज़र आ रहा है। जिससे उनके खुद के कनेक्शन अक्षरा सिंह और शो मे उनको लाइक करने वाली कॉनटेस्टेंट मूस जट्टाना को इन्सिक्यॉरिटी हो रही है।

वो कोई और नहीं बल्कि प्रतीक सहजपाल हैं। आज कल शो में प्रतीक और नेहा के बीच नजदीकिया बढ़ती नजर आ रही हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में पहले दिन से ही नेहा और प्रतीक के बीच कई मुद्दों पर अनबन देखने को मिले, लेकिन अब दोनों के बीच जो इक्वेशनEQUATION)और बॉन्ड दिख रहा है, वह मूस और अक्षरा को परेशान कर रहा है। शो में नेहा कई बार कह चुकी हैं कि वह चाहकर भी प्रतीक से उस लेवल पर नहीं लड़ पातीं, जिस पर वह लड़ते हैं।
हालांकि नजदीकियां प्रतीक की तरफ से नहीं बल्कि नेहा की तरफ से नजर आ रही हैं और इसी बात से मूस व अक्षरा परेशान हैं। हाल ही के एपिसोड में जब नेहा और प्रतीक एक टास्क के दौरान मस्ती कर रहे थे तो मूस को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मूस, निशांत भट्टी की कनेक्शन हैं, लेकिन वह प्रतीक की भी अच्छी दोस्त हैं और उन्हें पसंद करती हैं। शायद इसीलिए मूस को नेहा का प्रतीक के करीब जाना पसंद नहीं आया है।
ऐसे ही अक्षरा भी इसी वजह से परेशान दिखीं। प्रतीक उनके कनेक्शन हैं। बीते ‘संडे का वार’ एपिसोड में उन्होंने करण जौहर व घर के सभी सदस्यों के सामने ऐलान किया था कि चाहे पूरा घर उनके या प्रतीक के खिलाफ खड़ा हो जाए, लेकिन वह कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में जब उनके कनेक्शन प्रतीक का बॉन्ड नेहा भसीन के साथ बन रहा है तो उन्हें बुरा लग रहा है।
टास्क के दौरान जब मूस और अक्षरा ने देखा कि प्रतीक सेब खा रहे थे, लेकिन नेहा उनसे सेब छीनकर खुद खाने लगती हैं तो उन्हें बुरा लग जाता है। प्रतीक को भी यह बात सही नहीं लगी। तब उन्होंने घर के अंदर जाकर वह सेब डस्टबिन में फेंक दिया और कहा कि वह किसी का बचा हुआ खाना नहीं खाते। अब देखना यह होगा कि प्रतीक, अक्षरा, मूस और नेहा के बीच बदलता यह समीकरण उनके गेम और कनेक्शन संग केमिस्ट्री को किस तरह प्रभावित करेगा।