
भारत में कोरोना वायरस के पिछले 154 दिनों में सबसे कम 25,166 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे संक्रमित 437 लोगों की जान चली गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए हैं। देश कोरोना के कुल मामले तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हैं। वहीं कुल तीन करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कुल एक्टिव केस तीन लाख 69 हजार 846 हैं। वहीं कोविड से अबतक कुल चार लाख 32 हजार 79 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अगस्त तक देशभर में 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 88.13 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 66 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
यह भी पढ़ें-Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, नया आदेश जारी
इसी के साथ ही भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।