
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (UP COVID19) के कुल 43 नए संक्रमित पाए गए है। जबकि 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 24 घंटे में हुई कोविड-19 सैंपल की टेस्टिंग में 54 जिलों में एक भी संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं। जबकि 21 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 490 रह गई है। वहीं, 334 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राज्य में अब तक 6,83,86,372 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है और 16,85,581 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

यूपी के अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 2.50 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
यह भी पढ़ें-Lucknow: डायरिया ने दी दस्तक, दो की मौत, 150 मामले आए सामने
प्रदेश में अब तक 5.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 4.68 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन का पहला टीका लगाव लिया हैं। जबकि 87 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं।