कृषि कानून को लेकर Rahul Gandhi समेत कई विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस किए जाने की मांग को लेकर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) समेत कई विपक्षी नेताओं ने आज यानि गुरुवार को संसद से विजय चौक की ओर मार्च निकाला।

Image

इस दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) मेडिया से बात कर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज हमें आपसे (मीडिया) बात करने के लिए यहां आना पड़ा क्योंकि विपक्ष को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। यह लोकतंत्र की हत्या है।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि संसद का सत्र समाप्त हो गया है।  जहां तक देश के 60 फीसदी हिस्से का सवाल है, संसद का कोई सत्र नहीं हुआ है। 60 फीसदी देश की आवाज को कुचला गया, अपमानित किया गया और कल राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई। 

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।  

यह भी पढे: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा-संस्थाओं पर हमला कर रहे

LIVE TV