UP Covid Vaccination: सरकार बड़ा फैसला, टीका लगवाने से पहले जान लें ये बात

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन Covid Vaccination) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके बाद जिन्होंने बुकिंग नहीं की है। उनका टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है। ऐसे कोरोना का नियमों का उल्लंघन न हो और भीड़ न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Coronavirus News Highlights: SII's Adar Poonawalla to meet Health Minister  Mansukh Mandaviya tomorrow; Mumbai reports 324 new cases - The Financial  Express

बता दें कि महीने भर पहले तय किया गया था कि शनिवार को कोविड टीकाकरण बंद रहेगा। इस दिन सिर्फ महिलाओं और बच्चों को नियमित टीके लगाए जाएंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए शनिवार को दूसरी डोज लगाने का फैसला लिया गया है। इसी तरह बुधवार और शनिवार को महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण चलता रहेगा। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें चार करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज ली है। मंगलवार को 514551 लोगों का टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़ें-यूपी के 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में मिली छूट, CM योगी ने कही ये बात…

LIVE TV