यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, BJP को पड़ सकता है भारी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनंजर प्रदेश में राजनीतिक रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। सभी दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह सपा या बसपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बयान जारी कर कहा है कांग्रेस सपा या बसपा दोनों में से किसी भी एक पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। लल्लू ने कहा कि दोनों पार्टियों से गठबंधन कर कांग्रेस इसका खामियाजा भुगत चुकी है।

लल्लू ने बताया कि बीजेपी को गद्दी से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त को विधानसभावार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, ध्वस्त कानून – व्यवस्था के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेगी। बता दें कि कांग्रेस ने अगस्त क्रांति के अवसर पर प्रदेश में बीजेपी गद्दी छोड़ों कार्यक्रम शुरूआत की है। इस कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर के बिठूर से हुई है। कार्यक्रम में अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।

LIVE TV