Delhi: CRPF के हेड कांस्टेबल ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर इलाके में एक CRPF के हेड कांस्टेबल का शव लटका मिला। 52 वर्षीय कांस्टेबल की पहचान शाजी के रूप में हुई है और वह मयूर विहार फेज-3 का रहने वाला था। शुरुआती जांच में पता चला की शाजी का एक महीने पहले दिल्ली से झारखंड ट्रांसफर कर दिया गया था। उस ट्रांसफर की वजह से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे और अब उन्होंने आत्महत्या कर ली।

Speak the Truth': Suicide Finding for Black Man Found Hanging from Tree in  California Stirs Anger

शाजी सीजीओ कॉम्प्लेक्स दिल्ली में सीआरपीएफ(CRPF) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और न ही शव के पास कोई सूसाइड नोट भी नहीं मिला। सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि शाजी ने एक पार्क में जाकर खुदकुशी की है। वहां पर उन्होंने खुद को एक पेड़ से लटका दिया।

उनके बेटे ने बताया कि पिता का एक महीने पहले ही ट्रांसफर हुआ था। उस ट्रांसफर की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। लेकिन परिवार को ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी शाजी अपनी जान दे देंगे। अभी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV