
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) का आज 16वां दिन है। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया(65 किग्रा भार वर्ग) ने 8-0 से कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को हरा कर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया हैं। इसी के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है। इस ओलंपिक में उसने अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं।

मैच की बात करें तो पहले दौर में बजरंग ने शानदार शुरुआत की और कजाकस्तानी पहलवान नियाजबेकोव पर 1-0 की बढ़त बनाई। बजरंग ने फिर एक अंक के बढ़त के साथ स्कोर को 2-0 कर दिया। बजरंग पहले दौर में 2-0 से आगे रहे। फिर दूसरे दौर में भी बजरंग ने शानदार शुरुआत की और लगातार चार अंक हालिस किया। इसी के साथ बजरंग ने 6-0 की बढ़त बना ली। फिर बजरंग ने दो अंक हासिल कर 8-0 की बढ़त बना ली और मैच के साथ साथ कांस्य मेडल भी अपने नाम कर लिया।
बता दें कि बजरंग ने 65 किग्रा भार वर्ग में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। इससे पहले बजरंग ने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की थी।
अब जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर नजरें होंगी । वह फाइनल मुकाबला खेलेंगे. नीरज भाला फेंक में देश को मेडल दिला सकते हैं।