सर जडेजा ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले बने 5वें खिलाड़ी

भारत के रविंद्र जडेजा ने एक कमाल का रिकॉर्ड पहले टेस्ट मैच के दौरान बना दिया है। जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करते ही वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से 200 विकेट और 2000 रन बनाने का डबल धमाका करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा से पहले भारत की ओर से ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में कपिल देव, अश्विन, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया था। अब जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल होकर अपने करियर में यकीनन एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

इसके अलावा भारत के जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 रन का डबल धमाका सबसे तेज करने के मामले में भी दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा का टेस्ट में यह 53वां मैच है। जडेजा से तेज ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के इयान बॉथम ने किया है। इयान बॉथम ने टेस्ट में 2000 रन और 200 विकेट केवल 42वें टेस्ट मैच में पूरा करने में सफल रहे थे। इसके अलावा दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं। कपिल देव ने 50वें टेस्ट मैच में इस डबल धमाके को करने में सफल रहे थे। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के इमरान खान रहे थे। इमरान खान ने 50वें टेस्ट मैच में इस कारनामें को किया था। अश्विन ने 51 टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

LIVE TV