
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले सामने आए है। देश में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 4,12,153 है। वहीं, 617 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में कुल मौतों का संख्या 4,27,371 है। 24 घंटे में 40,017 लोगों की रिकवरी हुई है। जिसके बाद कुल रिकवरी की संख्या 3,10,55,861 हो गई है। देश कोरोना के कुल मामले 3,18,95,385 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.21 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 12 दिनों से 3 फीसदी से कम है। वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हुआ।
इसी के साथ ही बिहार में अनलॉक-6 की कवायद शुरू कर दी गई है, जिसमें स्कूल, कॉलेज, दुकानें आदि खोलने के नियमों में ढील दी गई है। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 के जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इसी कड़ी में आज यहां 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेजों को खो दिए गए हैं। वहीं, पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से स्कूलों का संचालन होगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नौंवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी। कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगे।