Corona India : 44 हजार से अधिक मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.72

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले सामने आए है। जबकि, 41,096 लोगों की रिकवरी हुई है। 24 घंटे में इस संक्रमण ने 464 लोगों की जान ली है। कोरोना से अबतक 4,26,754 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,14,159 है। देश में अबतक कुल 3,10,15,844 लोगों की रिकवरी हुई है। देश कोरोना के कुल मामले 3,18,56,757 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.36 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72 फीसदी है।

Shopping malls across Turkey renew COVID-19 measures, heighten standards |  Daily Sabah

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,97,808 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,40,287 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 47,65,33,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV