क्या टीम इंडिया में रवि शास्त्री की जगह लेंगे राहुल द्रविड़, चर्चाएं तेज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का मुख्य को बनाए जाने को लेकर चर्चा जोरो पर हैं। वहीं, कोच बनने के सवालों पर राहुल द्रविड़ ने खुद ही चुप्पी तोड़ी है। राहुल का कहना है कि वह अभी नेशनल टीम का कोच बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड में होने के चलते राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका दौरे पर कोच की जिम्मेदारी संभाली।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने श्रीलंका में कोचिंग के अनुभव का लुत्फ उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस अनुभव का लुत्फ उठाया। मैंने आगे के बारे में सचमुच कुछ सोचा नहीं है। राहुल द्रविड़ का कहना है कि फिलहाल वह अभी आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने अनुभव का लुत्फ उठाया और मुझे इन खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा लगा। यह शानदार रहा। और मैंने किसी अन्य चीज के बारे में सोचा नहीं है। पूर्णकालिक भूमिका निभाने में काफी चुनौतियां होती हैं इसलिये मैं वास्तव में नहीं जानता।

LIVE TV