MS Dhoni ने किया कुछ ऐसा कि फराह खान भी बन गईं उनकी फैन, जानिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सोमवार को एक टीवी कमर्शियल के लिए टीम इंडिया की जर्सी पहनी, तो देखते ही देखते माही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं और अभी तक हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि धोनी की ये तस्वीरें बहुत ही ज्यादा उन्हें सुहा रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर बमुश्किल ही लगता है कि एमस धोनी टीम इंडिया से दूर हो गए हैं। कम से कम फैंस का उनके प्रति प्यार तो यही साबित करता है।
इस विज्ञापन की शूटिंग में कोरियग्राफर फराह खान ने एमएस का डायरेक्शन किया है। जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयीं, तो फैंस का खुद को शांत रखना बहुत ही मुश्किल हो गया। माही के चाहने वालों ने इन तस्वीरों को लाइक किया, शेयर किया, प्रतिक्रिया दी और सिलसिला 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बावूजद अभी थमा नहीं है। वहीं, अपनी अदा और बल्ले से दुनिया भर का दिल जीतने वाले माही ने सेट पर अपनी अदा से फराह खान का भी दिल जीत लिया। माही के साथ तस्वीर को सबसे पहले फराह खान ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। यह शूटिंग सेट की ही तस्वीर थी, जिसमें माही टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, फराह ने यह भी खुलासा किया कि माही ने सेट पर उपस्थित स्पॉट ब्वाय से लेकर हर शख्स के साथ फोटो खींचा। फराह ने लिखा, “एक शानदार शख्स, समय के बहुत ही पाबंद और एकदम जमीने से जुड़े हुए। माही ने स्पॉट ब्वाय से लेकर क्लाइंट तक सभी के साथ मुस्कान के साथ फोटो खींची। मैं उनकी फैन बन गयी हूं।”