
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत अस्थिर है। विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य की पल-पल निगरानी कर रहे है। उनके स्वास्थ्य के लिहाज से आने वाले 2-3 दिन बेहद अहम हैं।

एसजीपीजीआई की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कल्याण सिंह की हालत स्थिर नहीं है। शनिवार शाम को सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद कल्याण सिंह की ऑक्सीजन थेरेपी शुरु की गयी है। इसी बीच तकलीफ बढ़ने पर उन्हें रविवार शाम फिर नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन पर रखा गया।
एसजीपीजीआई में पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।