Corona Update: 40 हजार से कम कोरोना के मामले , जानें क्या है देश की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,64,908 है। वहीं, 560 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है। जबकि, 43,916 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,27,792 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है।

Coronavirus: India hits 2 million cases as health volunteers go on strike

वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 42,12,557 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,12,557 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36 फिसदी हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,98,715 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,20,21,954 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है> एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV