
भारत में कोरोना के 38,949 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,26,829 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों में 542 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या अब 4,12,531 हो गई है। वहीं, 40,026 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,83,876 है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4,12,531 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,53,43,767 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97. 28 फिसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99 फिसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,910 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,00,23,239 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं।