Bihar: वैक्सीनेशन सेंटर पर धक्का मुक्की और मारपीट, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

बिहार के गोपालगंज के आंबेडकर भवन में वैक्सीनेशन कराने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिसके कारण वैक्सीन लेने के लिए कई लोगों को लाइन में खड़े रहना पड़ा। इस दौरान लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगे और सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने बहुत अच्छी तरह से धज्जियां उड़ा दी। कुछ युवक तो गुस्से में आकर एक दूर पर कुर्सी फेंकने लगे। जिसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। महौल देख कर स्वास्थकर्मी तुरंत ही फरार हो गए और मौजूद पुलिस कर्मियों को बल का प्रयोग करना पड़ा।

गोपालगंज में वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़

हंगामा और धक्का-मुक्की कर रहे लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए पुलिस को भारी प्रयास करना पड़ा। नगर थाना पुलिस को लाठियां भी उठानी पड़ी, लेकिन पुलिस के डंडे से कोई नहीं डरा। कोई नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था।

वह मौजूदा लोगो का कहना हैं कि, वैक्सीन के लिए वह सुबह 6 बजे से आए हैं और यहां सुबह से सिर्फ 4 लोगों को वैक्सीन दी गई है। लापरवाही से यहां वैक्सीनेशन का काम बहुत धीमा हो रहा है। वे कई घंटे से भूखे प्यासे भीषण गर्मी में लाइन में खड़े हैं। वही दूसरी ओर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान स्वामीनाथ राय का कहना की वे वैक्सीन लेने के लिए यहां पर कई दिनों से आ रहे हैं, लेकिन उनकी बारी आने से पहले ही वैक्सीन खत्म हो जाती हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सभी ब्लॉकों में कैंप लगाकर वैक्सीन दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के अंबेडकर भवन में कुव्यवस्था के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा।

LIVE TV