साइबर अपराधियों के निशाने पर भारत, 3 सालों में 350 फीसद बढ़ें मामले

साइबर अपराधनई दिल्ली। भारत में साइबर अपराध 3 सालों में 350 फीसदी रिकॉर्ड तोड़ तेजी से बढ़ा है।

इसका खुलासा  एसोचैम और पीडब्ल्यूसी के संयुक्त अध्ययन से हुआ।

अध्ययन के मुताबिक ज्यादातर साइबर हमले अमेरिकी, तुर्की, चीन, ब्राजील, पाकिस्तान, अल्जीरिया, यूरोप और संयुक्त राज्य अमीरात से हुए हैं।

भारत में साल 2011-14 के दौरान साइबर अपराध में की यह बढ़ोतरी दर्ज हुई  है।

इस अधय्यन में कहा गया है कि इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही भारत साइबर अपराधियों का पसंदीदा देश बन गया है।

दुनियाभर में साइबर हमलों की आवृति और तीव्रता में बढ़ोतरी हुई है। न केवल आम लोगों को बल्कि उद्योग और सरकार को भी निशाना बनाया जा रहा है।

साइबर अपराधियों का प्रोफाइल और उनकी मंशा तेजी से बदल रही है।

इसमें में यह भी खुलासा हुआ है कि अमेरिका भी साइबर अपराध से अछुता नहीं है। अमेरिका में साइबर अपराध में करीब 50 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जबकि वहां का बुनियादी ढांचा काफी सुदृढ़ है।

इससे बचने के लिए इस अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि उभरते साइबर खतरों से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी खुफिया और अंदरुनी जानकारियों को नियमित रूप से साझा किया जाना चाहिए, ताकि इन प्रणालियों के लचीलेपन में सुधार किया जा सके।

LIVE TV