अब सुषमा स्वराज का शाहरुख- आमिर पर हमला, दे दी बड़ी सीख

सुषमा स्वराजमुंबई: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बनाया है.

सुषमा ने सेरोगेसी के बारे में अपनी बेबाक राय दी.

यह भी पढ़ें; राज ठाकरे ने अब सुप्रीम कोर्ट को दिखाया ठेंगा, नहीं माना आदेश

उन्होंने कहा कि सेरोगेसी जरूरत की चीज है जिसे इन लोगों ने फैशन और हॉबी बना दिया है.

हालांकि सुषमा ने किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम नहीं लिया.

लेकिन उन्होंने साफ़तौर पर बॉलीवुड हस्तियों को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ें; सेलेना को तो योग पसंद है

सुषमा स्वराज बिना नाम लिए साधा निशाना

सुषमा ने बिना नाम लिए शाहरुख खान और आमिर खान को निशाना बनाते हुए कहा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास दो बच्चे एक लड़का और

लड़की होते हुए भी इन्होंने सेरोगेसी के जरिए तीसरा बच्चा पैदा किया.

यह भी पढ़ें; अब छोटे परदे पर अरिजीत से श्रद्धा कहेंगी बस तुम ही हो

24 अगस्त 2016 को केंद्रीय कैबिनेट ने सेरोगेसी बिल अप्रूव किया.

यह बिल कमर्शियल सरोगेसी पर रोक लगाने और निःसंतान दम्पत्ति को नीतिपरक सरोगेसी की इजाजत देने के लिए लाया गया है.

सुषमा स्वराज ने बताया कि केंद्र पर नेशनल सरोगेसी बोर्ड, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्तर तक स्टेट सरोगेसी बोर्ड का गठन किया जाएगा.

इससे पहले इंडिया में सेरोगेसी को लेकर कोई कानून नहीं बना था. जिस वजह से सेरोगेसी एक बिजनेस बन गया था.

 

LIVE TV