T20 World Cup : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा दांव चला है। बोर्ड ने टीम कप्तानी राशिद खान को सौंप दी है। राशिद को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं नजबुल्लाह जादरान को टी-20 टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है। बता दें कि राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी का कार्यभार संभाला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने छह वनडे मैचों में जीत हासिल की है।

The life and career of Rashid Khan, Afghanistan's cricket prodigy | Cricket  | Al Jazeera

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि राशिद खान को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम की कमान देने का फैसला किया गया है। राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है। राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र राशिद खान को टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है। यह लगभग तय हो चुका है कि अफगानिस्तानी टीम राशिद खान की कप्तानी में ही इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।

राशिद खान टी20 क्रिकेट में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में राशिद खान ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था।

LIVE TV